विनाश के कगार पर पश्चिमी एशिया, ईरान पर अमेरिकी हमले से भड़के मीरवाइज उमर फारूक

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए हमलों की रविवार को निंदा करते हुए कहा कि तेहरान के खिलाफ अमेरिकी और इजराइली आक्रामकता ने पश्चिमी एशिया को विनाश और अराजकता के कगार पर धकेल दिया है.
बातचीत ही समाधान और शांति का रास्ता
फारूक ने कहा कि सैन्य ताकत प्रतिरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती, न ही बम और नाकेबंदी सुरक्षा की गारंटी दे सकती है. उन्होंने कहा कि जब तक फिलिस्तीन के लोगों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक पश्चिमी एशियाई देशों की सुरक्षा अनिश्चित रहेगी, क्षेत्र अस्थिर रहेगा और दुनिया अस्थिर रहेगी. बातचीत ही समाधान और शांति का रास्ता है.
ईरान से हमारा कल्चरल रिश्ता
मीरवाइज ने कहा कि ईरान से हमारा कल्चरल रिश्ता भी है. हम सिर्फ दुआ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम अमेरिका के ट्रंप से ये अपील करते हैं कि ऐसे हालात में वो हमला न करें. हम ये अपील करते हैं कि जंग न की जाए. जो भी मुद्दे हैं वो बातचीत के जरिए हल किया जाए. जंग किसी मसले का हल नहीं है. जंगा किसी मुद्दे को पेचीदा कर देती है. इसके आगे उन्होंने कहा क्फ अगर जंग हुई तो ऐसी स्थिति पैदा हो जाएगी तो आज तक हमने कभी देखा नहीं होगा.