Instagram/बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपी रामशरण धुरी को गिरफ्तार किया। पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपहरण और शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है।
02 जनवरी को पीड़ितों के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी 01 जनवरी की शाम करीब 5-6 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली। आशंका जताई गई कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। 03 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि अपहृत बालिका एक व्यक्ति के साथ है।
बालिका को आरोपी के पास से बरामद कर लिया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से रामशरण धुरी से पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान रामशरण ने उसे मिलने बुलाया और शादी का झांसा देकर दो बार शारीरिक शोषण किया।
पीड़िता के बयान के आधार पर प्रकरण में पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं। आरोपी रामशरण धुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस टीम ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर इस मामले को सुलझाया।