बलौदाबाजार में नाबालिग ने रिश्तेदार पर चाकू से किया हमला, पुलिस ने 12 घंटे में पकड़ा आरोपी

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम चरौदा में एक नाबालिग ने अपने रिश्तेदार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुरानी रंजिश के चलते हुई इस वारदात से गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर ही आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना 2 नवंबर की रात करीब 12 बजे की है। प्रार्थी प्रकाश जायसवाल सुआ नाचा कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के बोरिंग के पास उनके चाचा के पुत्र गुमान जायसवाल और आरोपी नाबालिग के बीच पुरानी रंजिश को लेकर बहस हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई।

विवाद के दौरान नाबालिग ने अचानक चाकू निकालकर गुमान जायसवाल पर कई वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। घायल को पहले पलारी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाया गया। बाद में उन्हें चंदा देवी तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर गिधपुरी पुलिस ने जांच शुरू की। पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी ने पूछताछ में पुरानी रंजिश के कारण हमला करने की बात कबूल की।

पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। उसके खिलाफ गिधपुरी थाने में अपराध दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।