मौसम विभाग की चेतावनी, उत्तरी जिलों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश

रायपुर: राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राज्य के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश में मानसून का सबसे ज्यादा प्रभाव प्रदेश के उत्तरी जिलों और सरगुजा संभाग में देखा जा सकता है। जहां भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं।

बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभाव से बुधवार को बस्तर और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में भी भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसे लेकर विभाग प्रशासन की ओर से आम लोगों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सबसे गर्म अंबिकापुर, सबसे ठंडा पेंड्रा रोड रहा

बता दें कि बुधवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान सबसे अधिक 30.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में और न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस पेंड्रारोड में दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश मनकिया 11 एमएम दर्ज की गई है। वहीं तमनार 9, मानपुर 8, अकलतरा 7, कटघोरा 7, पखांजूर 7, राजनांदगांव 7, पत्थलगांव 6, लोरमी 6, बालोदाबाजार 6, कांकेर 6 , गुंडरदेही 6, डौंडीलोहारा 6, कवर्धा 5, महासमुंद 5 और बस्तर में 5एमएम रिकॉर्ड की गई है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून की केंद्र अरब सागर से राजस्थान के बिकानेर, भोपाल, रायपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैला है। इसके प्रभाव से पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश तेज होगी। दक्षिण-पश्चिम और उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के लिए अनुकूल स्थितियां बन रही हैं।

अगले 24 घंटे का अनुमान

प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। रायपुर शहर गुरुवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ हल्की बुंदाबंदी की संभावना है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सिसस और न्यूनतम 24 के आसपास रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *