मेरठ: क्या दारोगा ने दुकान से 4 बैग चुराए थे? आरोपी पुलिस अफसर ने खुद दी ये सफाई

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दारोगा पर एक दुकान से कपड़े चोरी करने का आरोप लगा है. इसका वीडियो वायरल हुआ तो मामले पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है. आरोपी दारोगा की पहचान सुमित वशिष्ठ के रूप में हुई है, जोकि मेरठ ट्रैफिक पुलिस में तैनात था. अब इस पूरे मामले पर आरोपी दारोगा सुमित ने भी अपनी सफाई दी है.
आरोपी दारोगा सुमित के मुताबिक, उन्हें अतिक्रमण की सूचना मिली थी. इसके बाद दुकान पर वो गए थे. वो दुकानदार से बात करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वो उन्हें नजरअंदाज कर रहा था. वह दुकानदार का ध्यान अपनी ओर करना चाह रहे थे, इसी वजह से वह काउंटर पर रखे बैग उठा लिए. वहीं, इस पूरे मामले पर पीड़ित दुकानदार का कहना है कि दारोगा सुमित वशिष्ठ उसे फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे.
दुकान का वीडियो वायरल
जिस दुकान से चोरी का आरोप लगा है, वो मेरठ के भगत सिंह मार्केट में है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स दुकान के काउंटर पर खड़ा है. वह एक-एक कर काउंटर पर रखे चार बैग उठाता है और वहां से चला जाता है. दावा किया जा रहा है कि इस हरकत को करने वाले दारोगा सुमित थे. दारोगा सुमित पर दुकान से बैग चुराने का आरोप लगा है.
बताया जा रहा है कि दुकानदार को तब चोरी का आभास हुआ, जब वह शाम में स्टॉक का मिलान कर रहा था. कुछ कपड़े दुकान से गायब मिले. इसके बाद दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया तो आरोपी दारोगा सुमित काउंटर से कपड़ों के बैग उठाता दिखा. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी दारोगा ने दुकानदार को कपड़ों के पैसे दिए थे या नहीं.