mausam ki jankari : उत्तर भारत में अटका मानसून, यूपी-बिहार में बढ़ेगी गर्मी, 15 जून के बाद बदलेगा मौसम का मिज़ाज”
पश्चिम बंगाल में भी रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है। गुजरात के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है जबकि असम मेघालय मणिपुर नगालैंड मिजोरम में लैंडस्लाइड सहित तूफान आंधी का दौर जारी रहने वाला है। कुछ जगहों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। बाढ़ से कई हिस्से प्रभावित हो चुके हैं।

mausam ki jankari :देशभर में मानसून ने कई राज्यों में दस्तक दे दी है, लेकिन उत्तर भारत के कई इलाकों में इसकी रफ्तार थम सी गई है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में फिलहाल मानसून की एंट्री नहीं हुई है, जिससे एक बार फिर से भीषण गर्मी और हीटवेव की स्थिति बनने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को गर्मी से और ज्यादा जूझना पड़ेगा।
दिल्ली एनसीआर में मौसम शुष्क बना रहेगा और पछुआ हवाओं के चलते तापमान तेजी से बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश में भी फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं बिहार में भी गर्मी बढ़ेगी, हालांकि पूर्वी बिहार के किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जैसे जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इसके विपरीत पटना, भागलपुर समेत अन्य इलाकों में फिलहाल चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में तापमान 42 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है जबकि उदयपुर और कोटा में छिटपुट बारिश की संभावना बनी हुई है। 15 जून के बाद एक बार फिर से मौसम के करवट लेने की संभावना है और मानसून के व्यापक असर के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इस बीच मौसम विभाग ने बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
दक्षिण भारत की बात करें तो केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना है और रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन राज्यों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है। वहीं उड़ीसा और हैदराबाद में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और मेघालय में लगातार बारिश और लैंडस्लाइड की स्थिति बनी हुई है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। पश्चिम बंगाल में भी रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है, जिससे मौसम में बदलाव जारी रहेगा।
पर्वतीय राज्यों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की आशंका जताई गई है, जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी बारिश के हल्के संकेत मिल रहे हैं।