मरवाही : गजराज की दस्तक! तड़के सुबह दानीकुंडी गांव के पास पहुंचा हाथी, किसानों की फसलों को पहुंचाया नुकसान

GPM : मरवाही वन मंडल में एक बार फिर हाथियों का दल पहुंच गया है. मनेंद्रगढ़-कोरिया जिले की सीमा से सटे इलाके से 10 हाथियों का यह दल मरवाही वन परिक्षेत्र में प्रवेश किया है। हाथियों ने कई किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है.वहीं, आज सुबह दानीकुंडी गांव के पास एक अकेला दंतैल हाथी अचानक पहुंच गया, जबकि शेष हाथियों का दल चूकतीपानी के जंगल में मौजूद है.
हाथियों की मौजूदगी से वन विभाग की टीम पूरी तरह सक्रिय हो गई है.विभाग ने तुरंत ग्रामीणों को चेतावनी जारी कर जंगल या खेतों की ओर न जाने की सलाह दी है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.स्थानीय लोगों को यह भी सूचित किया गया कि आसपास के जंगल में हाथियों का पूरा दल घूम रहा है, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
इस दौरान, अकेले हाथी के पीछे बड़ी संख्या में ग्रामीण चलते नजर आए. इससे हाथी उत्तेजित हो गया और लोगों को दौड़ाने लगा। कुछ देर बाद अकेला हाथी तालाब और सड़क पार कर गुल्लीडांड की ओर चला गया.बहरहाल, हाथियों के झुंड की वापसी से मरवाही के किसानों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.फसलें बर्बाद होने और सुरक्षा की आशंका से लोग परेशान हैं.









