मारुति ने अकेले अक्टूबर में रिकॉर्ड 2.42 लाख कारें बेची, जानें बाकी कंपनियों का कैसा रहा हाल?

October Auto Sales 2025: अक्टूबर 2025 में किस कंपनी ने बेची सबसे ज्यादा कारें।
October Auto Sales 2025: त्योहारी सीजन और जीएसटी 2.0 सुधारों की बदौलत अक्टूबर 2025 भारतीय ऑटो सेक्टर के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। देश की बड़ी कार कंपनियों- मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और किया इंडिया ने अबतक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अक्टूबर में 2,42,096 यूनिट की रिटेल सेल की, जो पिछले साल की तुलना में करीब 20 फीसदी ज्यादा है। कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एंड मार्केटिंग) पार्थो बनर्जी ने बताया कि यह अब तक का सबसे सफल अक्टूबर रहा।
मारुति ने 2.42 लाख कार बेची
उन्होंने बताया कि नवरात्र से दिवाली तक के 40 दिनों में कंपनी को 5 लाख बुकिंग और 4.1 लाख रिटेल सेल्स मिलीं, जो पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुनी हैं। वहीं, कंपनी की डोमेस्टिक होलसेल सेल्स 1,80,675 यूनिट रही, जो पिछले साल के 1,63,130 यूनिट के मुकाबले 10.75% अधिक है।
महिंद्रा ने एसयूवी बिक्री में तोड़ा रिकॉर्ड
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी इस अक्टूबर में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा एसयूवी बेचने का रिकॉर्ड बनाया। कंपनी ने 71,624 यूनिट बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 31 फीसदी ज्यादा है। कंपनी के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा, ‘यह महिंद्रा के इतिहास का सबसे शानदार महीना रहा।’
टाटा मोटर्स की बिक्री में 26% उछाल
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने भी रिकॉर्ड कायम किया। कंपनी ने 61,295 यूनिट की होलसेल सेल की, जो पिछले साल के 48,423 यूनिट्स से 26.6 फीसदी ज्यादा है। इसमें से 47 हजार से अधिक एसयूवी बिके, जो कंपनी की मासिक बिक्री का 77 फीसदी हिस्सा रहा।
हुंडई की हल्की गिरावट
हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री थोड़ी घटी है, कंपनी ने 53,792 यूनिट बेचीं, जो पिछले साल से 3.2 फीसदी कम है। फिर भी, कंपनी की एसयूवी क्रेटा और वेन्यू ने शानदार प्रदर्शन किया, जिनकी संयुक्त बिक्री 30,119 यूनिट रही। हुंडई के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा, ‘दशहरा से दिवाली तक का यह महीना और GST 2.0 सुधारों का असर बाजार के लिए बेहद सकारात्मक रहा।’
किया, टोयोटा और स्कोडा की भी रिकॉर्ड बिक्री
किया इंडिया ने अक्टूबर में अपनी अब तक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री दर्ज की-29,556 यूनिट्स, जो 30% की वृद्धि है। किया इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने कहा, ‘यह हमारे लिए ऐतिहासिक पल है। हमारी ईवी रेंज ने भी बाजार में भरोसा बढ़ाया है।’ साफ है कि त्योहारी मांग, आर्थिक स्थिरता और जीएसटी सुधारों ने भारतीय ऑटो सेक्टर को नई गति दी है।
(प्रियंका कुमारी)











