मालवा मिल-पाटनीपुरा रोड बंद हुए तीन महीने से ज्यादा हो गए, अब तक नहीं बन पाया ब्रिज

इंदौर। मालवा मिल-पाटनीपुरा रोड बंद हुए तीन माह से ज्यादा समय बीत चुका है। पुल का निर्माण अभी भी अधूरा है। इस मार्ग के बंद होने से रहवासी और दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि तीन माह से उनका व्यापार ठप पड़ा है। सबसे ज्यादा परेशान आसपास की गलियों के रहवासी हैं।
मुख्य मार्ग बंद होने की वजह से वाहन चालक छोटी-छोटी गलियों से होकर गुजर रहे हैं। इस वजह से छोटी-छोटी गलियों में सुबह से लेकर देर रात तक यातायात का जबरदस्त दबाव रहता है। बच्चों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।
नगर निगम ने दावा किया था कि पुल 90 दिन में पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन अब तक इसका आधा काम ही हो सका है। ऐसी स्थिति में दीपावली से पहले मालवा मिल से पाटनीपुरा रोड पर आवागमन चालू होने की संभावना नजर नहीं आ रही।
30 मार्च को बंद किया गया था पुल
मालवा मिल-पाटनीपुरा सड़क को 30 मार्च 2025 को बंद किया गया था। दावा था कि वर्षाकाल शुरू होने से पहले इस सड़क पर बनाए जा रहे 30 मीटर चौड़े और 21 मीटर लंबे पुल का काम पूरा कर लिया जाएगा। नगर निगम ने यह दावा भी किया था कि मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने और पाटनीपुरा से मालवा मिल की तरफ आने के लिए वैकल्पिक मार्गों को उसने सुधार दिया है।
नागरिक इन वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे, लेकिन इन दावों में भी कोई सचाई नजर नहीं आई। वर्तमान में हालत यह है कि काजी की चाल सहित अन्य वैकल्पिक मार्गों की स्थिति खराब है। गलियों में समझ नहीं आ रहा कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें। नगर निगम ने पिछले दिनों गलियों में पेचवर्क भी कराया था, लेकिन यह एक ही वर्षा में बह गया।
जर्जर हो चुका था पुराना पुल
मालवा मिल चौराहे से पाटनीपुरा चौराहे के बीच बना पुल करीब 100 वर्ष पुराना था, जो अत्यंत जीर्णशीर्ण हो गया था। नए पुल के निर्माण पर करीब छह करोड़ रुपये लागत आ रही है। इस पुल के तैयार होने के बाद क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पुराना पुल सकरा होने की वजह से यहां दिन में कई बार जाम लगता था। नया पुल बनने के बाद इस जाम से मुक्ति मिलेगी। पुराना पुल 40 फीट चौड़ा था जबकि नया पुल 100 फीट चौड़ा होगा।
दो महीने में यातायात शुरू हो जाएगा
हमने ठेकेदार को काम की गति बढ़ाने के लिए कहा है। काम स्लैब तक आ गया है। उम्मीद है कि दो माह में इस पुल पर यातायात शुरू हो जाएगा।