जबलपुर में कपड़ों और खिलौने की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुकसान

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमबार को कपड़े और खिलौने की दुकान में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। यह घटना राइट टाइम इलाके की है। जहां पर एक बच्चों की कपड़ों और खिलौने की दुकान में आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
जिस बिल्डिंग में आग लगी है वह बिल्डिंग भी काफी पुरानी है। आपको बता दें कि रविवार को भी जबलपुर के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गई थी। रविवार को जिस बिल्डिंग में आग लगी थी वह भी सालों पुरानी हो चुकी थी। शॉपिंग कांप्लेक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। आग ने देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था। आग से जहां पर लाखों का नुकसान हुआ था।