Mainiya Samman Yojana: झारखंड में हेमंत सरकार को रिपीट करने में मंईया सम्मान योजना का बहुत बड़ा योगदान कहा जा रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी कल्पना सोरेन ने इस योजना का भरपूर प्रचार भी किया।
Mainiya Samman Yojana:असर ये हुआ कि महिलाओं का वोटिंग परसेंट झारखंड में खूब बढ़ा और हेमंत सोरेन की सरकार दोबारा लौटी। अभ सोरेन सरकार की सत्ता वापसी के बाद झारखंड की महिलाएं, वादों के अनुरूप मंईया सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि की उम्मीद कर रही है।
Mainiya Samman Yojana:हालांकि हेमंत सोरेन सरकार भी महिलाओं की उम्मीद को तोड़ना नहीं चाह रही है। सरकार गठन के बाद से ही विभाग की तरफ से मंईया सम्मान योजना की राशि को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। जानकारी है कि बहुत जल्द मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किस्त की राशि भेज दी जाएगी। इससे पहले विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम कैबिनेट की बैठक में हेमंत सरकार ने 2500 रुपये देने का फैसला लिया था।
Mainiya Samman Yojana: हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद भी जो बैठक हुई, उसमें भी हेमंत सोरेन ने मंईया योजना को लेकर समीक्षा की थी। मुख्यमंत्री ने वादों के अनुरूप राशि भेजने की तैयारी करने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद अब सरकार बनने के बाद कल्याण विभाग 2500 रुपये भेजने की तैयारी में जुट गया है।
संभावना जतायी जा रही है कि 11 दिसंबर तक पांचवीं किस्त की राशि भेज दी जाएगी. इस योजना के तहत 57 लाख महिलाओं के खाते में 2500-2500 रुपये भेजे जाएंगे।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के पूर्व ही हेमंत सरकार ने महिलाओं के खाते में पैसे भेजने की योजना मंईया सम्मान योजना शुरू की थी। नवंबर माह में महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रुपये भेज दिये गये थे।
आचार संहिता से पहले हेमंत सरकार ने ऐलान कर दिया था कि दिसंबर से महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये भेजे जाएंगे. इससे पहले चार किस्त की राशि महिलाओं का खाते में जा चुकी है। अब जो बढ़ी हुई किस्त आयेगी वो पांचवी किस्त होगी।