Maha Kumbh 2024: जयपुर. प्रयागराज में अगले महीने शुरू होने वाले महाकुंभ मेला की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में राजस्थान समेत पूरे देश से लाखों श्रद्धालु भाग लेने के लिए आएंगे.
Maha Kumbh 2024: इस बार महाकुंभ में जयपुर सहित राजस्थान से 20 लाख से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज जाएंगे.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने राजस्थान के दो प्रमुख शहरों से स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा, लगभग 15 अन्य ट्रेनें जयपुर होकर गुजरेंगी, जिनका ठहराव राजस्थान के करीब 11 प्रमुख स्टेशनों पर होगा.
Maha Kumbh 2024: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर उत्तर-पश्चिम रेलवे ने इस संबंध में अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. रेलवे बोर्ड को इस प्रस्ताव की मंजूरी मिल चुकी है.
इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन जनवरी से किया जाएगा, और इनकी कुल 4 से 10 यात्रा होंगी.
उदयपुर और बाड़मेर से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, राजस्थान से दो विशेष ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. पहली ट्रेन उदयपुर से धनबाद के लिए जाएगी, जो जयपुर, बांदीकुई और भरतपुर होते हुए चलेगी. दूसरी ट्रेन बाड़मेर से बरौनी के लिए होगी, जो जोधपुर, जयपुर और बांदीकुई के रास्ते प्रयागराज तक जाएगी.
जयपुर से होकर गुजरेंगी 15 ट्रेनें
वेस्टर्न रेलवे ने भी कुछ ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा है, जिनमें से करीब 10 ट्रेनें जयपुर होकर गुजरेंगी. इनमें साबरमती-बनारस, राजकोट-बनारस, भावनगर-बनारस, वेरावल-बनारस सहित अन्य प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की भी 5 ट्रेनें जयपुर से होकर चलेंगी. इन सभी ट्रेनों की कुल यात्रा 4 से 10 बार होगी और ये जनवरी से शुरू होंगी.
Maha Kumbh 2024: राजस्थान में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
राजस्थान के आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई और भरतपुर स्टेशनों पर रुकेंगी. इसी तरह, भावनगर-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन भी इन सभी स्टेशनों पर रुकेगी.Maha Kumbh 2024