Local Holiday/रायपुर में 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण के लिए वोट डाले जायेंगे। उस दिन मतदान के लिए कर्मचारियों को छुट्टी दी जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए मतदान तिथि 13 नवम्बर 2024 को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51 के मतदान के दिन कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश की मंजूरी के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है।
आदेश के अनुसार ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51-रायपुर नगर दक्षिण के मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, उन्हें अवकाश प्रदाय किया जाएगा।
कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा पूर्व में जारी स्थानीय अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए 12 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को देवउठनी एकादशी पर्व (तुलसी विवाह) के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
यह घोषित स्थानीय अवकाश कोषालय, उपकोषालय एवं बैंकों के लिए लागू नहीं होंगे।