Loan Intesrest Rates: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई ने लोन के ब्याज दरों में संशोधन किया है। नए MCLR रेट 15 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेंगे।
इसका असर पर्सनल लोन, होम लोन समेत कई लोन के ब्याज दरों पर पड़ेगा। ईएमआई भी प्रभावित होगी।
बता दें कि एमसीएलआर यानि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट लोन के लिए न्यूनतम दर होती है, बैंक इसके कम रेट में लोन ऑफर नहीं दे सकते हैं। एमसीएलआर दरों में बढ़ोत्तरी का मतलब है लोन और ईएमआई का महंगा होगा।
एफडी के ब्याज दरों में भी बदलाव होता है।
लोन के लिए क्या हैं रेट? (SBI MCLR Rates)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर महीने से लोन ब्याज दरों को अपडेट कर दिया है ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर 8.20% रहेगी। तीन महीने = के लिए रेट 8.55% है। ऑटो लोन से जुड़ी एक वर्ष एमसीएलआर 9% है। तीन महीने के लिए दरें 8.55% 6 महीने के लिए 8.90%, दो साल के लिए 9.05% और 3 साल के लिए 9.10% हैं। ये दरें लोन लेने वाले और लोन की समीक्षा कराने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी साबित हो सकता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 10 वर्ष के एफडी पर 3.5% से लेकर 7% ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन्टरेस्ट रेट 4% से 7% है। वरिष्ठ नागरिकों को सभी टेन्योर पर 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है।
टेन्योर के हिसाब से ब्याज दर (Fixed Deposit)
- 7 से 45 दिन- 3.50%
- 46 से 179 दिन- 5.50%
- 180 से 210 दिन- 6%
- 211 दिन से लेकर एक साल से कम- 6.25%
- 1 साल से 2 साल से कम- 6.80%
- 2 साल से 3 साल से कम- 7%
- 3 साल से 5 से कम- 6.75%
- 5 साल से 10 साल तक- 6.50%