Sarkari Naukari : पीएमश्री योजना अंतर्गत जिले में संचालित कुल 7 प्राथमिक शालाओं में अंशकालीन योग, खेल शिक्षक व प्रशिक्षक की भर्ती के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की स्कूटनी उपरांत पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची जारी की गई है। प्रकाशित सूची के संबंध में दावा आपत्ति 6 नवम्बर 2024 प्रस्तुत की जा सकती है।
Sarkari Naukari : पात्र-अपात्र सूची का अवलोकन जिला परियोजना कार्यालय के कक्ष क्रमांक 112 के सूचना पटल पर किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
मिशन वात्सल्य योजना विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अंतिम पात्र एवं वरीयता सूची जारी
Sarkari Naukari : राजनांदगांव के मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम पात्र एवं वरीयता सूची तथा अंतिम अपात्र सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गुरूप्रीत कौर ने बताया कि प्रकाशित सूची का अवलोकन राजनांदगांव जिले की वेबसाईट तथा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई संयुक्त कलेक्टोरेट राजनांदगांव के सूचना पटल पर की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिन पदों पर नियमानुसार लिखित एवं कौशल परीक्षा ली जाएगी, उन अभ्यर्थियों तथा मेरिट के आधार पर भर्ती किए जाने वाले पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पृथक से सूचना प्रेषित की जाएगी।