LIC Policy: LIC की शानदार स्कीम, एक बार निवेश करने पर जिंदगीभर मिलेगी पेंशन

LIC Policy: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के द्वारा सभी वर्ग के लोगों के लिए एक खास पॉलिसी पेश की जा रही है। एलआईसी की सबसे पॉपुलर स्कीम है। इस स्कीम में निवेश करना काफी सेफ माना जाता है। इसी वजह से देश के काफी लोग एलआईसी पॉलिसी में निवेश कर रहे हैं।

LIC Policy:एलआईसी की इस पॉलीसी का नाम न्यू जीवन शान्ति पेंशन है। ये पॉलिसी सिंगल प्रीमियम पॉलिसी के तौर पर जानी जाती है। इस स्कीम में सिर्फ एक बार निवेश करना होगा। इसके बाद पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।

जानें निवेश के ऑप्शन

LIC Policy:आपको बता दें इस स्कीम में 30 साल से 79 साल के लोग निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में किसी भी प्रकार का रिस्क कवर नहीं प्राप्त होता है। लेकिन कुछ कारण से लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है। अगर आप ये बीमा प्लान लेने जा रहे हैं तो आप इन दो ऑप्शन के बारे में जान लें जिसमें पहला डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ ऑप्शन है और दूसरा डेफर्ट एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ ऑप्शन है।

मिनिमम कितना कर सकते हैं निवेश

LIC Policy:इसकी खास बात ये है कि इस पॉलिसी को कभी भी बंद करा सकते हैं। इसमें कम से कम डेढ़ लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। वहीं मैक्जिमम निवेश करने की लिमिट नहीं है। वहीं अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी के खाते में पूरा पैसा जमा कर दिया जाता है।

पूरी जिंदगी मिलेगी पेंशन

LIC Policy: इस पॉलसी में निवेश करने के बाद फिक्स पेंशन दी जाती है। इसके बाद तय रकम के मुताबिक रिटारमेंट के बाद पूरी लाइफ पेंशन मिलेगी। वहीं अगर किसी की आयु 55 साल हैं तो वह इस स्कीम में 11 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। अगर आप 5 साल के लॉकइन पीरियड के लिए निवेस करते हैं तो उसी साल आपको 1 लाख 1 हजार 880 रुपये की पेंशन प्राप्त होगी।

close