मड़वा प्लांट में दिखा तेंदुआ, कर्मचारी ने बनाया VIDEO:वन विभाग ने आसपास के गांवों में कराई मुनादी, अलर्ट जारी

जांजगीर-चांपा जिले के मड़वा पावर प्लांट में उस समय हलचल मच गई, जब प्लांट के वाच टावर से एक कर्मचारी ने अपने मोबाइल कैमरे में एक वन्यजीव का वीडियो बनाया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्लांट में तेंदुआ होने की आशंका जताई जा रही है।
वन विभाग के अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं और प्लांट के आसपास तलाश के बाद गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्लांट के अंदर बनी सीसी रोड पर विचरण करते हुए तेंदुए को प्लांट के अंदर की घनी झाड़ियों में घुसते देखा गया।
वन्यजीव के पदचिह्न मिलने की संभावना
जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विद्युत संयंत्र के टावर नंबर पांच के पास एक कर्मचारी के मोबाइल में तेंदुए की तस्वीर कैद हुई।
कर्मचारी ने वीडियो बनाकर मड़वा प्लांट के अधिकारियों और वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले वीडियो के आधार पर वाच टावर के पास पहुंचकर वन्यजीव के पदचिह्न मिलने की संभावना तलाशी।
फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हुआ है
डीएफओ हिमांशु डोंगरे ने बताया कि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और उस प्राणी के पैर के चिह्न ढूंढने की कोशिश की। जिस स्थान का वीडियो वायरल हुआ है, वहां सीसी रोड बनी हुई है और झाड़ियों के अंदर रेतीला होने के कारण पैर के चिह्न स्पष्ट नहीं हो पाए कि कौन सा जीव दिखा है।
इसलिए वन विभाग की टीम ने तेंदुभांठा के साथ-साथ मड़वा गांव में मुनादी करा दी है। बच्चों और बुजुर्गों को देर रात और सुबह अकेले बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है, और मोबाइल में कैद जीव के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।









