नींबू के छिलके सेहत के लिए किस तरह हैं फायदेमंद, एक्सपर्ट से जानें

नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा इसमें विटामिन बी6, फोलेट, पोटेशियम, और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसलिए यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन कई लोग इसके छिलके का उपयोग भी करते हैं.

नींबू के छिलके का उपयोग फेस मास्क बनाने, एयर फ्रेशनर के लिए किया जाता है. लेकिन वहीं कुछ लोग इसका सेवन करते हैं. दरअसल नींबू के छिलके सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में एक्सपर्ट से

आयुर्वेद एक्सपर्ट किरण गुप्ता ने बताया कि नींबू के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व होते हैं. इसलिए यह इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि विटामिन सी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है.

नींबू के छिलके का सेवन कई तरह से किया जा सकता है. इससे डिटॉक्स वाटर बना सकते हैं. इसके अलावा नींबू का अचार, उबला या कच्चा खाना सेहत के लिए सही होता है. नींबू को बिना छिले इसे सलाइज काटकर उसे रात भर पानी में भिगोकर अगले दिन उस पानी को पी सकते हैं.

इसके साथ ही इसमें मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट स्किन के लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं. इससे डेड स्किन सेल्स को हटाने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिल सकती है. लेकिन इसे स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करवाना जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *