कोरबा: शराब के नशे में चूर CRPF जवान का मोहल्ले में आतंक, लोगों को बेल्ट से पीटने का भी आरोप

कोरबा: जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के शक्ति चौक कॉलोनी में देर रात एक बड़ा हंगामा देखने को मिला. जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ जवान हेमंत सिंह ने शराब के नशे में मोहल्ले में जमकर उपद्रव किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जवान नशे की हालत में बोरिंग कार्य को लेकर विवाद करने लगा और गाली-गलौज करते हुए लोगों के दरवाजों पर लात-घूसे व बेल्ट से वार करने की कोशिश की.

मोहल्ले में दहशत, वीडियो हुआ वायरल

घटना के दौरान लोगों ने मौके का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जवान नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए मोहल्ले के लोगों से उलझता और धमकी भरे शब्दों में बात करता दिखाई दे रहा है. इस पूरे प्रकरण से कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया.

पुलिस ने की कार्रवाई

मोहल्लेवासियों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत बांकी मोंगरा थाने में दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया है कि, आरोपी जवान के खिलाफ जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

सीआरपीएफ का जवान, कोबरा यूनिट में पदस्थ

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी जवान हेमंत सिंह वर्तमान में सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट में पदस्थ है. स्थानीय पुलिस अब जवान के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस घटना की जानकारी देने की तैयारी में है, ताकि विभागीय स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.