पुत्र के हत्यारों को सजा दिलाने दर-दर की ठोकरे खा रहा परिवार, जानिए पूरा मामला

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना के ग्राम देवरी रनवाहा में कुछ दिन पूर्व हुई नाबालिग पुत्र की हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने एक परिवार दर-दर की ठोखरे खा रहा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप कर मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि पीड़ित परिवार ने बताया कि उनका पुत्र जो कक्षा 10वीं का छात्र था, कुछ दिन पूर्व रिश्ते के चाचा ने कुल्हाड़ी से काट कर उसकी हत्या कर दी थी।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाए है, कि मामले के 3 अन्य आरोपी भी है, जिन्होंने पहले उनसे विवाद भी किया था, मगर पुलिस ने सिर्फ एक ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं अब आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे है, और उन्हें धमकी दे रहे हैं, जिसके चलते मृतक छात्र का परिवार दहशत में है।