kendriya vidyalaya- सरकारी स्कूलों में नंबर वन: केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई और फीस की सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

kendriya vidyalaya/जब भी सरकारी स्कूलों की बात होती है तो अभिभावकों के मन में अक्सर शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर शंका पैदा हो जाती है। लेकिन अगर बात केंद्रीय विद्यालय यानी Kendriya Vidyalaya (KVS) की हो, तो यही माता-पिता खुद चाहते हैं कि उनके बच्चे को यहां एडमिशन मिल जाए।

kendriya vidyalaya/इसका कारण है KVS की बेहतरीन शैक्षणिक व्यवस्था, उच्च स्तरीय सुविधाएं और नाम मात्र की फीस, जो प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले बेहद सस्ती है।

kendriya vidyalaya/देशभर में कुल 1256 केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जबकि विदेशों में भी 3 स्कूल सफलतापूर्वक कार्यरत हैं। इन स्कूलों में पहले केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। यदि सीटें खाली रहती हैं तो सामान्य वर्ग के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत बेहद सामान्य फीस से होती है। यहां एडमिशन के लिए सिर्फ 25 रुपये शुल्क लिया जाता है, और रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये है। जहां प्राइवेट स्कूलों में दाखिले पर हजारों रुपये खर्च होते हैं, वहीं KVS में शिक्षा को सुलभ और सस्ता बनाया गया है।

ट्यूशन फीस की बात करें तो कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए सिर्फ 200 रुपये प्रति माह फीस लगती है। कक्षा 11वीं और 12वीं में कॉमर्स व ह्यूमैनिटी स्ट्रीम के लड़कों के लिए 300 रुपये, जबकि साइंस स्ट्रीम के लड़कों के लिए मात्र 400 रुपये मासिक फीस निर्धारित की गई है।

खास बात यह है कि लड़कियों के लिए ट्यूशन फीस पूरी तरह माफ की गई है, जिससे बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा मिलता है।

इसके अलावा सभी कक्षाओं के छात्रों से विद्यालय विकास निधि (Vidyalaya Vikas Nidhi) के रूप में 500 रुपये प्रति माह लिए जाते हैं। कंप्यूटर की शिक्षा के लिए कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों से 100 रुपये मासिक कंप्यूटर शुल्क लिया जाता है। वहीं, 11वीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम के छात्रों को, जिनके पास कंप्यूटर साइंस विषय है, उन्हें 150 रुपये अतिरिक्त फीस देनी होती है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन का मुख्य उद्देश्य सरकारी और दूर-दराज़ के इलाकों में रहने वाले बच्चों को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण और समान शिक्षा प्रदान करना है। KVS की शिक्षा प्रणाली, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और अनुभवशील शिक्षकों की टीम ने इसे भारत के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी स्कूलों की सूची में शीर्ष पर पहुंचा दिया है।kendriya vidyalaya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *