‘कन्नप्पा’ ने पहले दिन किया धमाका, अक्षय कुमार के लिए साबित हुआ फायदे का सौदा

27 जून 2025 को सिनेमाघरों में साउथ के सुपरस्टार विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में कई बड़े-बड़े सितारे भी शामिल हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही शानदार कमाई करके दिखाई है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. इस फिल्म में प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल, काजल अग्रवाल और मोहन बाबू जैसे सितारों ने अहम किरदार निभाएं हैं, जिसका फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन पर भी असर पड़ा है.

सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ‘कन्नप्पा’ ने रिलीज के पहले दिन 9 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं, इनमें थोड़ा और इजाफा हो सकता है. फिल्म से शनिवार और रविवार को और ज्यादा कमाई की उम्मीद की जा रही है. वहीं ‘कन्नप्पा’ को टक्कर देने के लिए बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस में बनी काजोल स्टारर ‘मां’ भी रिलीज हुई है. काजोल की फिल्म को भी लोग पसंद कर रहे हैं.

200 करोड़ में बनी ‘कन्नप्पा’

काजोल की फिल्म ‘मां’ ने रिलीज के पहले 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये फिल्म कमाई के मामले में ‘कन्नप्पा’ से पीछे छूट गई है. लेकिन हिंदी सिनेमा प्रेमी एक्ट्रेस के काम की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ‘कन्नप्पा’ को मेकर्स ने 200 करोड़ के बड़े बजट के साथ तैयार किया है. फिल्म में लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट है और कई बड़े-बड़े सितारों के स्पेशल कैमियो भी हैं.

‘कन्नप्पा’ में सितारों का कैमियो

विष्णु मांचू की इस फिल्म को साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक का सपोर्ट मिला है. वहीं अक्षय कुमार का फिल्म में खास कैमियो है, उन्हें भगवान शिव के रूप में देखा जा सकता है. इसके अलावा, प्रभास और ‘लूसिफर’ मोहन लाल भी फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आए हैं. मुकेश कुमार सिंह ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है. फिल्म की कहानी को शानदार बताया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *