Job Alert: ESIC ने निकाली 608 पदों पर भर्ती, जाने वेतन

Job Alert।कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने इशयोरेंस मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया जारी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.esic.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

रिक्त पदों की संख्या कुल 608 है। जनरल के लिए 254, एससी के लिए 63, एसटी के लिए 53, ओबीसी के लिए 178, ईडब्ल्यूएस के लिए 60, पीडबल्यूबीडी (सी) के लिए 28 और पीडबल्यूडी (डी और ई) के लिए 62 पद खाली हैं।

फर्स्ट शेड्यूल/ सेकंड शेड्यूल या तीसरे शेड्यूल के पार्ट 2 में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री होल्डर आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों का रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरा करना अनिवार्य होगा। अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए।

यूपीएससी द्वारा आयोजित सीएमएसई 2022 और सीएमएसई 2023 के डिस्क्लोजर लिस्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। वर्ष वार सिलेक्ट लिस्ट ईएसआईसी के ऑफिशल वेबसाइट पर जारी होगी। नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स के लेवल 10 के तहत 56100 रुपये से लेकर 1,77, 500 रुपये तक वेतन अन्य कई सुविधाओं के साथ प्रदान किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन (How to Apply?)

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.esic.gov.in पर जाएं।

भर्ती नोटिफिकेशन सेक्शन में जाकर “Apply Online” पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करें।

लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें। शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन पत्र जमा करें। भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल कर उम्मीदवार अपने पास रख सकते हैं।

Leave a Comment

close