JEE Mains: जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेंस ) परीक्षा जनवरी अप्रैल में, तिथियां घोषित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है।
जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जेईई मेंस एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं।
एनटीए की ओर से जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। इसके साथ ही पहले और दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पहले चरण की परीक्षा 21 से 30 जनवरी, 2026 के बीच और दूसरे चरण की परीक्षा 01 से 10 अप्रैल, 2026 के बीच आयोजित कराई जाएगी।
एनटीए की ओर से जेईई मेंस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
पहले चरण की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अक्टूबर, 2025 से शुरू होंगे और दूसरे चरण की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से शुरू किए जाएंगे।
एनटीए की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक हर साल की तरह इस साल भी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी। इसलिए उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए शहरों में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों को उनकी सुविधानुसार घर के पास ही परीक्षा केंद्र मिलें।
इसके साथ ही एनटीए की ओर से दिव्यांग उम्मीदवारों को भी बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी।









