JEE Advanced 2025: अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। जेईई एडवांस से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur) ने नए मानदंडों की घोषणा कर दी है।
ऑफिशियल वेबसाइट पर jeeadv.ac.in अटेम्पट की संख्या जेईई मेंस में परफॉरमेंस, आयु सीमा समेत पात्रता से संबंधित अन्य जानकारी विदेशी और भारतीय छात्रों के लिए उपलब्ध हो चुकी है।
आईआईटी कानपुर इस बार आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन कर करेगा। नए मानदंडों के अनुसार अब अभ्यर्थी लगातार तीन वर्षों तक परीक्षा दे पाएंगे। इससे पहले अटेम्पट की संख्या दो थी। उम्मीदवारों को लगातार दो वर्ष एग्जाम में बैठने की अनुमति थी।
जेईई मेंस 2025 में लाने होंगे इतने अंक (JEE Main 2025)
जेईई मेंस पेपर 1 परीक्षा में उम्मीदवारों की रैंक टॉप 2,50,000 में होनी चाहिए। इस लिस्ट में 10% जनरल ईडब्ल्यूएस, 15% एससी, 27% ओबीसी-एनसीएल, 40/5% ओपन कैटेगरी और 7.5% एसटी उम्मीदवार शामिल होंगे। हर कैटेगरी में पीडबल्यूडी कैंडीडेट्स के लिए 5% रिजर्वेशन होगा।
जेईई एडवांस के लिए पात्रता (JEE Advanced 2025 Eligibility Criteria)
उम्मीदवारों का फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ वर्ष 2023 या 2024 या 2025 में पहली बार कक्षा 12वीं परीक्षा में शामिल होना चाहिए। वर्ष 2022 से पहले 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता है।
उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद का नहीं होना चाहिए। एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
उम्मीदवारों को 2024 या इससे पहले JoSAA बिजनेस नियमों में लिस्टेड किसी भी शैक्षणिक कार्यक्रम के तहत किसी भी आईआईटी में एडमिशन नहीं होना चाहिए।
जिन उम्मीदवारों का किसी भी आईआईटी में प्रवेश के बाद एडमिशन रद्द हो गया है, वे भी जेईई एडवांस 2025 के लिए पात्र नहीं होंगे।