महू में जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी करेंगे सभा को संबोधित

आज मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस जय बापू-जय भीम –जय संविधान रैली निकालेंगी। कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। महू के बेटरनरी कॉलेज में आयोजित होने वाली जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली को खड़गे और गांधी संबोधित करेंगे। दोनों नेता दोपहर में सभा को संबोधित करने के बाद संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को यहां के अंबेडकर मेमोरियम में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। रैली में कांग्रेस के कार्यकर्ता और अंबेडकर के अनुयायी संविधान की रक्षा का संकल्प लेने के लिए जुटेंगे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे