टीम इंडिया की कप्तान को लेकर इंग्लैंड से आई बुरी खबर, मैच खेलना मुश्किल

लीड्स टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुट गई है. वो हरहाल में एजबेस्टन टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. इस दौरान भारतीय टीम को लेकर इंग्लैंड से एक बुरी खबर आ रही है. टीम के कप्तान का मैच खेलना मुश्किल लग रहा है. इससे टीम की टेंशन काफी बढ़ गई है. चौंक गए न हम यहां बात शुभमन गिल की नहीं कर रहे हैं, बल्कि भारतीय महिला टीम की कप्तान की कर रहे हैं. भारतीय महिला टीम भी इस समय इंग्लैंड में मौजूद है और शनिवार 28 जून से इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, लेकिन पहले मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर का खेलना मुश्किल लग रहा है.

 

इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 मैचों की T20I सीरीज से करने जा रही है. इसका पहला मैच नॉटिंघम में शनिवार 28 जून को होगा. 27 जून को हुए प्रेस कॉफ्रेंस में हरमनप्रीत कौर में शामिल नहीं हो पाईं. टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि हरमनप्रीत की तबीयत खराब है, इसलिए वो नहीं आ पाईं. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई की मैच के पहले वो ठीक हो जाएंगी. उन्होंने कहा, “हरनप्रीत की तबीयत खराब है, इसलिए मैं यहां आई हूं”.

टीम की तैयारी अच्छी

मंधाना ने बेंगलुरु में 25 दिवसीय शिविर के बाद टीम की तैयारियों पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि इस शिविर का लक्ष्य क्रिकेटरों को इंग्लैंड दौरे और सितंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना था. उन्होंने कहा कि हम इंग्लैंड पहले ही आ गए थे. अभ्यास मैचों से अपने काफी फायदा हुआ है. कुछ लड़कियों को ये पहला इंग्लैंड दौरा है, जबकि भारतीय महिला कप्तान का इस साल अपना पहला T20I मैच खेल सकती हैं.

महिला कप्तान ने इस साल नहीं खेला कोई T20I मैच

हरमनप्रीत ने इस साल अभी तक कोई T20I मैच नहीं खेला है. इंग्लैंड में वो इस साल अपना पहला T20I मैच खेल सकती हैं. पिछले साल उन्होंने 15 T20I मैचों में 43.77 की औसत से 394 रन बनाई थीं. भारत 30 सितंबर से 2 नवंबर तक महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 T20I और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *