ईशान किशन ने भी किया इंग्लैंड में डेब्यू, लीड्स टेस्ट के बीच इस टीम के साथ शुरू किया सफर

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अब एक नई टीम से डेब्यू किया है. लीड्स टेस्ट के बीच वो इंग्लैंड की एक टीम से रविवार 22 जून को अपना पहला मैच खेलने उतरे. ईशान किशन इंडिया ए स्क्वॉड का हिस्सा बनकर गए थे, लेकिन उन्हें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था. टीम इंडिया का ये विकेटकीपर बल्लेबाज दिसंबर 2023 के बाद से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर है. वो साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे, लेकिन उन्होंने निजी कारणों से टीम से हटने का फैसला किया था. अब ईशान नॉटिंघमशर टीम से काउंटी चैंपियनशिप में अपना पहला मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे हैं.
दो मैच खेलेंगे ईशान
ईशान किशन काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशर के खिलाफ ट्रेंटब्रिज के मैदान में उतरे हैं. उनका नॉटिंघमशर से दो मैचों के लिए करार हुआ है. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन के जिम्बाब्वे के साथ दो टेस्ट की सीरीज के लिए अपने देश चले जाने के बाद ईशान को ये मौका मिला है. ईशान किशन यॉर्कशर के खिलाफ मैच खेलने के बाद 29 जून से टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ मुकाबले में भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाएंगे.
काउंटी में खेलने को उत्साहित हैं ईशान
काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए ईशान किशन काफी उत्साहित हैं. उनकी टीम ने यॉर्कशर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नॉटिंघमशर की टीम में शामिल होने के बाद ईशान ने कहा कि मैं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के पहले अनुभव को लेकर काफी उत्साहित हूं और ये मेरे लिए अपनी प्रतिभा को दिखाने का बेहतरीन मौका है.
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में खेलने का अनुभव मेरे लिए बहुत काम आएगा. वहीं नॉटिंघमशर के हेड कोच पीटर मूर्स ने कहा कि ईशान काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते थे. इस बात ने उन्हें प्रभावित किया. वह लाल गेंद के अपने खेल को आगे ले जाना चाहते हैं. उनको टीम में शामिल करने में हमें बहुत खुशी हो रही है.
ईशान का प्रदर्शन
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अभी तक 58 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 3447 रन बनाए हैं. उनके नाम विकेट के पीछे 118 कैच और 11 स्टंपिंग भी हैं. उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट खेले हैं, जो जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ थे. इसमें उन्होंने 78 रन बनाए हैं.