पहलगाम हमले के बाद क्या पाकिस्तान के साथ खेलना सही है? हॉकी एशिया कप को लेकर आदित्य ठाकरे का सरकार से सवाल

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने बिहार में होने जा रहे हॉकी एशिया कप में पाकिस्तान के खेलने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने सवाल किया, पहलगाम हमले के बाद क्या पाकिस्तान के साथ खेल खेलना सही है? बिहार में हॉकी एशिया कप होने जा रहा है, केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इसमें भाग लेने के लिए पाकिस्तान की टीम को एनओसी दे दी है. इस पर कोई आपत्ति नहीं करता है तो बीसीसीआई जल्द ही पाकिस्तान को क्रिकेट एशिया कप में भी खेलने की परमिशन देगा. जब हम एक देश की आतंकवादी विचारधारा से लड़ रहे हैं तो केंद्र सरकार चाहती है कि हमारे खिलाड़ी हमारे देश में उसी पाकिस्तान के खिलाफ हॉकी खेलें और यूएई में क्रिकेट खेलें.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि देश के सुरक्षा से जुड़े सवालों के इस सरकार ने कोई जवाब नहीं दिए हैं. क्या पाकिस्तान उस पाकिस्तान के साथ मैच खेलना सही है जो हमारे खिलाफ आतंकवाद का खेल खेल रहा है? हम बीजेपी और केंद्र सरकार से स्पष्ट जवाब चाहते हैं. ऐसा लगता है कि ये सरकार अगस्त के आखिरी सप्ताह में शुरू होने वाले एशिया कप हॉकी के साथ पानी का परीक्षण कर रही है.
क्या भाजपा इसे भी राष्ट्रविरोधी करार देगी?
आदित्य ठाकरे ने कहा, भारत मेजबान देश है और मैच बिहार में खेले जाएंगे. यह एशिया कप के दौरान यूएई में संभावित क्रिकेट मैच के लिए मंच तैयार करने की कोशिश है. अगर बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की परमिशन दे दे क्या भाजपा इसे भी राष्ट्रविरोधी करार देगी? जैसा वो सभी के साथ करती है.
पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि पहले पुलिस ने आरोपियों का एक स्केच जारी किया, जिसे बाद में एनआईए ने फर्जी करार दिया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई देशों में सरकारी प्रतिनिधिमंडल भेजे गए जैसे कि कुछ हुआ ही न हो. क्या राष्ट्रीय सुरक्षा इसी तरह से सुरक्षित रखी जाती है?
अभी भी कई सवालों के जवाब नहीं मिले
उन्होंने कहा, अभी भी कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं. सरकार चुप्पी साधे हुए, जो स्वीकार नहीं है. भारत की बार-बार आपत्तियों के बावजूद पाकिस्तान को विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक जैसी संस्थाओं से मदद मिल रही है. अब तो उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भी संभाल ली है. विदेश मंत्रालय को क्या हासिल हुआ है?