क्या चीन छेड़ने वाला है नई जंग? ताइवान के पास नजर आया वॉर शिप

चीना विमान और जहाज आए दिन ताइवान के क्षेत्र का उल्लंघन कर रहा है. हालिया में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) का एक लैंडिंग जहाज उत्तरी ताइवान के करीब दिखाई दिया है. चीनी सेना की ये हरकत ऐसे समय में हुई है जब ताइवान साल के सबसे बड़े सैन्य अभ्यास करने जा रहा है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि टाइप 072A टैंक लैंडिंग जहाज को शुक्रवार को ताइवान के शहर कीलुंग के उत्तर-पूर्व में 60 समुद्री मील के करीब देखा गया है, जो एक प्रमुख नौसैनिक अड्डा और ताइपे का उत्तरी समुद्री एंट्री गेट है.

ताइवान की नौसेना के चीफ ऑफ स्टाफ चिउ चुन-जंग ने कहा कि जहाज ने सीमा में प्रवेश किया और ये द्वीप के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को खतरा पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा कि ताइवान की जल सीमा में आने वाले चीनी जहाजों की किसी भी गतिविधि पर बारीकी से नजर रखने के लिए विभिन्न समुद्री क्षेत्रों में निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने वाली तकनीक को तैनात किया है.

चिउ ने कहा टाइप 072A के अलावा चीन ने जासूसी, अभियान के बारे में जानकारी जुटानी और समुद्री मार्गों को खोजने जैसी कार्रवाई की हैं. उन्होंने कहा हमारे बलों द्वारा उनर नजर रखी जा रही है. हम स्थिति की आवश्यकता के मुताबिक उचित प्रतिक्रिया देंगे.

ग्रे-जोन को किया पार

स्थानीय मीडिया के मुताबिक ताइवान की सेना ने शुरुआत जांच में कहा है कि PLA की पोत ने ग्रे-ज़ोन को पार किया था. चीन की ओर से कदम कुआंग अभ्यास से पहले उठाया गया है, जो ताइवान की सबसे बड़ी सालाना मिलिट्री ड्रिल है, जो 9 जुलाई से शुरू होगी.

ताइवान का कुआंग अभ्यास

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस साल होने वाले कुआंग अभ्यास में करीब 22 हजार रिजर्व सैनिकों हिस्सा लेंगे. ताइवान की और से कहा गया है कि 10 दिनों तक चलने वाले इस युद्ध अभ्यास की लंबाई और पैमाने दोनों में अभूतपूर्व होगा.

इसमें यह भी कहा गया है कि इस अभ्यास में सभी नागरिकों को जंग के हालातों की ट्रेनिंग दी जाएगी. ताकि PLA की ओर से किए गए हमले के खिलाफ प्रतिरोध का अनुकरण करने के लिए निरंतर लाइव-फायर स्थितियों के तहत अभ्यास किया जा सके. इसमें सायरन की अवाज सुनके प्रतिक्रिया देना, सुरक्षित ठिकानों के बारे में जानकारी आदि जनता को दी जाएगी.

ऐसा पहली बार नहीं है, जब चीन ने अपने जहाज अभ्यास पहले यहां भेजा है. पिछले साल के हान कुआंग अभ्यास से पहले, दो टाइप 072A जहाज द्वीप के पूर्व में, हुआलियन शहर के तट पर दिखाई दिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *