न इजराइल-न अमेरिका, जंग के लिए ईरान इस शख्स की 2 गलतियों को बता रहा जिम्मेदार

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
ईरान और इजराइल के बीच छिड़ी जंग आठवें दिन में पहुंच चुकी है. मिसाइलें, धमाके और धमकियों के बीच अब अमेरिका की भूमिका पर भी सस्पेंस बन गया है. व्हाइट हाउस ने ऐलान किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले दो हफ्तों में तय करेंगे कि अमेरिका इस युद्ध में कूदेगा या नहीं. ऐसे में इस जंग का दायरा और बड़ा हो सकता है.
लेकिन इस बार ईरान ने सीधे इजराइल या अमेरिका पर नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी (IAEA) के डायरेक्टर जनरल राफाएल ग्रोसी को कठघरे में खड़ा कर दिया है. तेहरान का दावा है कि जंग भड़काने की बुनियाद ग्रोसी की दो बड़ी गलतियों ने रखी.