IPS Transfer News: आईपीएस अधिकारियों के तबादले

IPS Transfer News: आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जाने किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्टमें आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए है.

IPS Transfer News: जारी आदेश के अनुसार, पोस्टिंग का इंतजार कर रहे आईपीएस ओमापति जम्वाल(IPS Ompati Jamwal) को एसपी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह कांगड़ा भेजा है.

IPS Transfer News: आईपीएस ओमापति जम्वाल साल 2011 बैच के अधिकारी है. इसी तरह साल 2018 बैच के आईपीएस भाग मल(IPS Bhagmal) को एसपी एकेडमी ट्रेनिंग एंड रिसर्च पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह में आईजी पद पर तैनात किया गया है.

वहीँ एसपी (लीव रिजर्व) पुलिस मुख्यालय आईपीएस राजेश कुमार(IPS Rajesh Kumar) को एसपी सीआईडी ,क्राइम ब्रांच, शिमला की जिम्मेदारी दी गयी है.