IPS Transfer 2025-बड़ा IPS फेरबदल: पुलिस कमिश्नर सहित 34 अधिकारियों के तबादले

IPS Transfer 2025/जयपुर: राजस्थान सरकार ने बुधवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 34 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।

इस सूची में जयपुर पुलिस कमिश्नर सहित कई पुलिस महानिदेशक (डीजी) और अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) स्तर के अधिकारी शामिल हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का तबादला एडीजी पुलिस कार्मिक के पद पर किया गया है, जबकि इस पद पर कार्यरत सचिन मित्तल को अब जयपुर पुलिस कमिश्नर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

महत्वपूर्ण पदनामों में बदलाव:IPS Transfer 2025

वीके सिंह: एडीजी एसओजी-एटीएस से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। एसआई भर्ती-2021 सहित कई भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल और गड़बड़ियों की जांच को अंजाम तक पहुंचाने का जिम्मा एटीएस-एसओजी के एडीजी रहते वीके सिंह के पास था।

दिनेश एमएन: इन्हें एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) जयपुर का एडीजी बनाया गया है।

विशाल बंसल: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद से हटाकर एडीजी एसओजी के पद पर लगाया गया है।

संजय अग्रवाल: डीजी इंटेलिजेंस से तबादला करके डीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर पोस्टिंग दी गई है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय अग्रवाल डीजीपी राजस्थान की दौड़ में सबसे आगे थे, लेकिन सरकार ने उन्हें डीजी इंटेलिजेंस में ही रखा था।IPS Transfer 2025

गोविंद गुप्ता: 1993 बैच के आईपीएस गोविंद गुप्ता को एसीबी डीजी के पद पर लगाया गया है। पिछले कुछ महीनों में जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठे थे। इस दौरान जेल डीजी गोविंद गुप्ता ने कड़े कदम उठाए, इसके बावजूद जेल में मोबाइल से धमकी देने जैसी घटनाएं कम नहीं हुई थीं। हाल ही में जयपुर सेंट्रल जेल से 2 कैदी भाग गए थे, इस दौरान भी जेल काफी चर्चा में रही थी।

बीजू जॉर्ज जोसफ: अब एडीजी पुलिस कार्मिक के पद पर अपनी सेवाएं देंगे।

अनिल पालीवाल: 1994 बैच के आईपीएस अनिल पालीवाल को सरकार ने डीजी प्रशिक्षण एवं यातायात में नियुक्त किया है। वह अभी तक टेलीकॉम और ट्रैफिक में अपनी सेवा दे रहे थे।

आनंद श्रीवास्तव: 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद श्रीवास्तव कई समय से एडीजी आर्म्स बटालियन में थे, अब उन्हें डीजी, स्पेशल ऑपरेशंस का पदभार सौंपा गया है।

अशोक राठौड़: इन्हें जेल डीजी की जिम्मेदारी दी गई है।

जयपुर में नया पद: विशेष पुलिस कमिश्नर ऑपरेशंस

इस फेरबदल में जयपुर पुलिस में एक नया पद ‘विशेष पुलिस कमिश्नर ऑपरेशंस’ भी सृजित किया गया है। राहुल प्रकाश का तबादला जयपुर आईजी से इसी नए पद पर किया गया है, जो जयपुर में पुलिस ऑपरेशंस को और अधिक प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इन बड़े तबादलों के बाद राजस्थान पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर नए चेहरे देखने को मिलेंगे, जिससे राज्य की कानून व्यवस्था और प्रशासनिक दक्षता में बदलाव की उम्मीद की जा रही है।