IPS Transfer 2024: त्रिपुरा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 3 आईपीएस और 8 त्रिपुरा पुलिस सेवा अधिकारियों का स्थानंतरण हुआ है। उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी और एडीपीओ समेत कई पदों के प्रभार में बदलाव हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश लागू हो चुका है।
IPS Transfer 2024: धलाई जिले एसपी के बदले गए हैं। नॉर्थ के डिप्टी एसपी और एसपी दोनों बदले गए हैं। इसके अलावा उदयपुर, शांति बाजार और कंचनपुर में नए एसडीपीओ की नियुक्ति की गई है। आइए जानें किसे कहाँ भेजा गया है-
इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला (Tripura IPS Transfer)
IPS Transfer 2024: आईपीएस अधिकारी अविनाश राय, एसपी धलाई को नॉर्थ एसपी के पद पर तैनात किया गया है।
आईपीएस भानुपद चक्रवर्ती, एसपी नॉर्थ को पीएचक्यू अगरतला के पद पर तैनात किया गया है।
पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे आईपीएस आशीष कुमार ठाकुर को एसडीपीओ कंचनपुर के पद पर तैनात किया गया है।
इन पुलिस अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी (TPS Transfer and Posting)
टीपीएस ग्रेड-I अधिकारी मिहिर लाल दस, एसपी साइबर क्राइम को एसपी धलाई पद पर तैनात किया गया है। देबब्रत साहा को सीडीपीओ धर्मनगर को डिप्टी एसपी वेस्ट के पद पर तैनात किया गया है। बी जोरिनपुइया, टीपीएस ग्रेड-II को धर्मनगर एसडीपीओ पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीपीएस ग्रेड-II के अजय देबवर्मा को उदयपुर के एसडीपीओ पद से हटाकर त्रिपुरा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसपी पद पर भेजा गया है। निर्मन दास को उदयपुर एसडीपीओ पद पर नियुक्त किया गया है।IPS Transfer 2024