IPL 2025: कौन होगा आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बिकने वाला सबसे महंगा खिलाडी?

IPL 2025- के मेगा ऑक्शन की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। दरअसल इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत ही खास होने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाडी का रिकॉर्ड टूट सकता है।

पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क पर टीमों ने पिछले सीजन जमकर पैसे लुटाए थे। वहीं इस बार कई बड़े भारतीय खिलाडी भी मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। इन खिलाडियों पर कई टीमों द्वारा जमकर पैसों की बरसात की जा सकती है।

IPL 2025:ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े प्लेयर्स इस बार मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार के मेगा ऑक्शन में आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाडी का रिकॉर्ड टूट जाएगा? चलिए जानते हैं आखिर ऐसा कौनसा खिलाडी हो सकता है जिसपर टीम जमकर पैसा खर्च कर सकती है।

IPL 2025:इस बार के मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ा नाम ऋषभ पंत का नजर आ रहा है। दरअसल ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आना होगा।

जिसके चलते कई बड़ी टीमें ऋषभ पंत पर बड़ी बोली लगा सकती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो RCB की टीम ऋषभ पंत पर जमकर पैसा लुटा सकती है। दरअसल RCB की टीम को एक विकेटकीपर की जरूरत है जबकि टीम को एक कप्तान की भी तलाश है। ऐसे में ऋषभ पंत पर टीम जमकर खर्च कर सकती हैं। जबकि ऐसा भी माना जा रहा है की ऋषभ पंत के लिए CSK की टीम भी बड़ी बोली लगाने की तैयारी में हैं। ऐसे में ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी बन सकते हैं।

IPL 2025: वहीं इसके अलावा मेगा ऑक्शन में केएल राहुल, श्रेयश अय्यर और ईशान किशन भी इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल ईशान किशन आतिशी बल्लेबाजों में जानें जाते हैं।

ऐसे में कई टीमें इनपर बड़ी रकम खर्चा कर सकती है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि ईशान किशन को मुंबई इंडियंस की टीम RTM कार्ड के जरिए फिर से टीम में जोड़ सकती है। वहीं आईपीएल के सबसे महंगे खिलाडी बनने की इस सूची में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम भी है। दरअसल जिन टीमों को भारतीय कप्तान की जरूरत है वे टीमें इन दो बड़े प्लेयर्स पर बड़ी रकम खर्च कर सकती है। दरअसल पंजाब की टीम केएल राहुल पर बड़ी बोली लगा सकती है।

जबकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, RCB की टीम भी केएल राहुल को टीम में शामिल करने के पक्ष में दिखाई दे रही है।