IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2025) से पहले सभी टीमों को अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट (Retain player list) जारी कर जानकारी देनी थी. बीसीसीआई (Bcci) के नए नियमों के अनुसार, 10 टीमों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. दो टीमों के छोड़कर किसी ने भी अपने पूरे खिलाड़ी रिटेन नहीं किए हैं.
IPL 2025:इस बार की रिटेन लिस्ट तूफानी गेंदबाजों के लिए खास नहीं रही. कुछ ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया जिनके रिटेन होने की पूरी उम्मीद थी. पहले माना जा रहा था कि इन गेंदबाजों को पक्का रिटेन किया जाएगा, लेकिन जब लिस्ट सामने आई तो सभी के होश उड़ गए. वो कौन से गेंदबाज हैं जिनके अरमानों पर रिटेंशन लिस्ट (Retention List) ने पानी फेर दिया. आप नीचे पढ़कर आर्टिकल में यह सब जान सकते हैं.
IPL 2025:पिछेले सीजन में तूफानी गेंदबाज मोहम्मद सिराज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) में शामिल थे, जिन्होंने अपनी स्विंग बॉलिंग से खतरा पैदा किया था. उम्मीद थी कि भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) रिटेन करेगी, लेकिन उनका लिस्ट में नाम नहीं होने से बड़ा झटका लगा है.
IPL 2025:भारत के तूफानी गेंदबाज मोहम्मद शमी कुछ दिनों से चोटिल चल रहे हैं. शमी ने आईपीएल (IPL) का बीता सीजन भी नहीं खेला था. आगामी आईपीएल सीजन(IPL SEASON) से पहले उनके स्वस्थ होने की पूरी संभावना है. बावजूद इसके भी गुजरात टाइटंस (gujarat titans) ने मोहम्मद शमी को रिलीज कर दिया. रिटेन लिस्ट (Retain List) में उनका नाम नहीं आने से फैंस को भी बड़ा झटका लगा है.
भारत के लिए मोहम्मद सिराज ऐसे तूफानी गेंदबाज हैं जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीनों फॉर्मेट खेलते नजर आते हैं. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)ने मोहम्मद सिराज को बड़ा झटका देते हुए रिटेन लिस्ट (Retain List) में नहीं दिया. जबक उसने यश दयाल को रिटेन किया है.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल का नाम नहीं होने से सब चौंक गए. वे आईपीएल फॉर्मेट (IPL Formet) में सबसे कामयाब गेंदबाज माने जाते हैं. चहल ही एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनके नाम आईपीएल में 200 विकेट हैं. चहल किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजों को परेशान करने का दम रखते हैं।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने तो कमाल ही कर दिया. जिसने आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से पहले कुल दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया. इसमें सबसे कमाल की बात कि अर्शदीप का नाम शामिल नहीं है. अर्शदीप टी20 में भारत के प्रमुख गेंदबाज माने जाते हैं. वर्ल्ड कप जीत की हीरो में शामिल हैं। बावजूद इसके, उन्हें रिटेन नहीं किया गया है.