Indian Railway : जनवरी तक ये 18 ट्रेनें रद्द, 9 ट्रेनों के मार्ग बदले, जानिए पूरा शेड्यूल

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। बिहार में गया जंक्शन का पुनर्विकास किया जा रहा है जिसके चलते गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या छह व सात पर 24 नवंबर से 7 जनवरी तक 45 दिनों का ब्लॉक लिया गया है, ऐसे में 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है,जबकि नौ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।

Indian Railway :  23.11.2024 से 06.01.2025 तक गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर-पटना के रास्ते और गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते किया जाएगा।

इन ट्रेनों का मार्ग बदला

  1. गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.11.2024 से 06.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद के रास्ते किया जाएगा।
  2. गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.11.2024 से 03.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वायाधनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा।
  3. गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.11.2024 से 01.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा।
  4. गाड़ी संख्या 13243 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस का परिचालन 24.11.2024 से 07.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-आरा-सासाराम के रास्ते किया जाएगा।
  5. गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 24.11.2024 से 07.01.2025 तक सासाराम-आरा-पटना के रास्ते किया जाएगा।
  6. गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पटना-बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते किया जाएगा।
  7. गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर-पटना के रास्ते किया जाएगा।
  8. गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते किया जाएगा।
  9. गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक बंधुआ-पैमार-तिलैया-इसलामपुर-पटना के रास्ते किया जाएगा।

24.11.2024 से 07.01.2025 तक ये ट्रेनें रद्द

  1. गाड़ी संख्या 03336 गया-पटना मेमू, गाड़ी संख्या 03353 पटना-गया मेमू, गाड़ी संख्या 03381 गया-डेहरी ऑन सोन मेमू, गाड़ी संख्या 03382 डेहरी ऑन सोन-गया मेमू।
  2. गाड़ी संख्या 03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03386 गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03390 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03393 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल।
  3. गाड़ी संख्या 03394 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03613 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03614 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल।
  4. गाड़ी संख्या 05510/05509 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल,गाड़ी संख्या 03313 राजेंद्रनगर टर्मिनल-गया एक्सप्रेस स्पेशल 23.11.2024 से 06.01.2025 तक रद्द।
  5. गाड़ी संख्या 03314 गया-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 24.11.2024 से 07.01.2025 तक, गाड़ी संख्या 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल -24.11.2024 से 08.01.2025 तक।
  6. गाड़ी संख्या 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल -23.11.2024 से 07.01.2025 तक, गाड़ी संख्या 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल – 24.11.2024 से 08.01.2025 तक रद्द।

Leave a Comment