IND vs ENG Pitch Report: जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

IND vs ENG Pitch Report: फटाफट क्रिकेट के रोमांच के बाद अब बारी है वनडे सीरीज की। 6 फरवरी से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया इंग्लैंड से भिड़ती हुई नजर आएगी।

IND vs ENG Pitch Report: टी-20 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा। बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया, तो स्पिन गेंदबाजों ने भी खूब महफिल लूटी। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इसी फॉर्म को अब वनडे सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेगी।

IND vs ENG Pitch Report: वहीं, बटलर एंड कंपनी की निगाहें टी-20 की हार का हिसाब चुकता करने पर होंगी।

IND vs ENG Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भी इंग्लिश बल्लेबाजों की स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अग्निपरीक्षा होगी। नागपुर के इस ग्राउंस से स्पिन गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है।

IND vs ENG Pitch Report: धीमी पिच होने की वजह से बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना इतना आसान नहीं रहता है। भारतीय टीम के पास कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के रूप में तीन क्वालिटी स्पिनर्स मौजूद हैं, जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा सकते हैं।

नागपुर ने अब तक कुल 11 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से सिर्फ 3 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 8 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। साफ है कि इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है।

ऐसे में सीरीज के पहले वनडे में ही टॉस काफी अहम भूमिका निभा सकता है। मैच में ओस भी अहम रोल अदा कर सकती है।

वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत और इंग्लैंड की टीम कुल मिलाकर अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 107 मैचों में मैदान पर उतरी हैं। इस दौरान 58 मैचों में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है। वहीं, 44 मैचों में मैदान इंग्लिश टीम ने मारा है। यानी रोहित एंड कंपनी का पलड़ा अंग्रेजों पर भारी रहा है। भारतीय टीम अपने इसी बेमिसाल रिकॉर्ड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close