Ind Vs Aus-शुभमन गिल ने पहले ही मैच में रच दिया इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी का कीर्तिमान हुआ ध्वस्त

Ind Vs Aus/भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हुआ, लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पहले ही 10 ओवरों में भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।
कप्तान रोहित शर्मा मात्र 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विराट कोहली बिना खाता खोले चलते बने। नए वनडे कप्तान शुभमन गिल भी नाथन एलिस की गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि गिल के बल्ले से रन नहीं निकले, लेकिन उन्होंने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। शुभमन गिल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट—टेस्ट, वनडे और टी20—में टीम की अगुवाई करने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं।
26 साल और 41 दिन की उम्र में कप्तानी करते हुए उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। धोनी ने 26 साल और 279 दिन की उम्र में तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की थी। वहीं, वीरेंद्र सहवाग 28 साल और 43 दिन की उम्र में इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
मैच की बात करें तो बारिश ने कई बार खेल में खलल डाला, जिसके चलते मुकाबले को 50 ओवर से घटाकर 26 ओवर का कर दिया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए।
टीम की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 31 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड, मिचेल ओवेन और मैथ्यू कुहैनमन ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि नाथन एलिस और मिचेल स्टार्क को 1-1 विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य मिला है। अब देखना यह होगा कि शुभमन गिल बतौर कप्तान अपने पहले वनडे में टीम इंडिया को जीत दिला पाते हैं या नहीं।



