उज्जैन में भाजपा नेता की पत्नी-बच्चे 5 दिन से लापता, पुलिस तलाश में जुटी

मध्य प्रदेश के उज्जैन और नागदा में दो अलग-अलग घटनाओं ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया है। एक तरफ भाजपा बूथ अध्यक्ष की पत्नी और दोनों बच्चे पिछले पांच दिनों से लापता हैं, वहीं दूसरी तरफ नागदा के घिनोदा में हिंदू युवती से दुष्कर्म के मामले को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि पुलिस को पांच थानों का बल बुलाना पड़ा।
भाजपा नेता का परिवार 5 दिन से लापता
उज्जैन के ढांचा भवन निवासी दीपक शर्मा, जो भाजपा के सांदीपनि बूथ के अध्यक्ष हैं, जब 30 जून को अपने काम से घर लौटे तो देखा कि घर पर ताला लगा था। चाबी पड़ोसी के पास थी। पूछताछ पर पता चला कि पत्नी सीमा शर्मा, बेटी पलक और बेटा रूद्र रिश्तेदार की मौत का हवाला देकर घर से निकले थे। लेकिन अब पांच दिन बीतने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला है।
पुलिस तलाश में जुटी
दीपक शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। टीआई गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि यह मामला संभवतः पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि महिला और बच्चे इंदौर में किसी रिश्तेदार के यहां हो सकते हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
दुष्कर्म केस ने पकड़ा तूल, नागदा में दो पक्ष भिड़े
उधर नागदा के घिनोदा में हिंदू युवती से कथित दुष्कर्म मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद कुछ लोगों ने झूठा केस दर्ज कराने का आरोप लगाकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इससे दो पक्ष आमने-सामने आ गए और थाने पर लगभग 100 से अधिक लोग एकत्र हो गए।
पुलिस ने हमले के आरोप में शाहरुख लाला, शराफत गोली उर्फ आमिन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया गया। माहौल को नियंत्रण में रखने के लिए खाचरौद, भाटपचलाना, उन्हेल और बिड़लाग्राम थानों का अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव पर पक्षपात के आरोप लगे, जिससे कुछ समुदाय विशेष के लोग आक्रोशित हो गए। एएसपी के आश्वासन के बाद लोगों ने ज्ञापन देने की योजना स्थगित की। शुक्रवार को नमाज के बाद फ्लैगमार्च भी निकाला गया ताकि शांति बनी रहे।