सूरजपुर में सनसनी: दशहरे के दिन से लापता नाबालिग लड़की का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से कर रही है जांच

सूरजपुर।छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली और दुखद खबर सामने आई है। यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में एक लापता नाबालिग लड़की का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।नाबालिग लड़की दशहरे के दिन से लापता थी। लड़की के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पुलिस लगातार नाबालिग की तलाश कर रही थी, लेकिन अब उसका शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है।नाबालिग की मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस की टीम फिलहाल मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से कर रही है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।










