शहडोल में मामा ने सगे भांजे को मारा तीर, तड़प – तड़प कर हुई मौत

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक कलयुगी मामा ने मामूली सी बात पर अपने सगे भांजे की तीर मारकर हत्या कर दी, इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। हृदय विदारक घटना जिले के सीधी थाना क्षेत्र की है। रिमार ग्राम के बैगान टोला के रहने वाले बिहारी बैगा का उसके भांजे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद मामा ने गुस्से में तीर चलाकर अपने ही भांजे को मौत के घाट उतार दिया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
तीर उसके सीने में जा धंसा। कुछ देर में ही भांजे ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अभी आरोपी की तलाश की जा रही है।