‘सरदार जी 3’ में दिलजीत की हीरोइन नीरू बाजवा की 7 खूबसूरत तस्वीरें, हर लुक है कमाल

नीरू बाजवा काफी फिट और यंग लगती हैं. 44 साल की उम्र में भी नीरू का फैशन कमाल का है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का लंहगा पहना है, जिसके साथ ब्लैक हाईनेक ब्लाउज कैरी किया है और दुपट्टे के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है.
नीरू का ये लुक गर्मियों के लिए काफी बढ़िया है. इसमें एक्ट्रेस ने एक थ्री पीस आउटफिट पहना है. ट्राउजर, क्रॉप टॉप और श्रग के साथ नीरू ने अपना मेकअप काफी लाइट रखा है. खुले बालों में एक्ट्रेस सिंपल और एलिगेंट लग रही हैं.
एक्ट्रेस ने इस तस्वीर में पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी पहनी है, जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. न्यूड मेकअप और ओपन हेयर में नीरू काफी कमाल की लग रही हैं. इस लुक को आप किसी भी शादी -पार्टी के लिए कॉपी कर सकती हैं.
नीरू बाजवा ने इस ब्लैक आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने एक ए लाइन प्लाजो पहना है , जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस क्रॉप टॉप वियर किया है. ये इंडो वेस्टरन लुक सिंपल के साथ ही एलिगेंट लुक दे रहा है. आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं.
एक्ट्रेस इस तस्वीर में व्हाइट कलर के लहंगा चोली में नजर आ रही हैं. इसमें एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ फुल लेंथ कोटी वियर की है. मांग में टीका, हाथों में चूड़िया पहनें नीरू किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. आप भी गर्मियों में नीरू के इस लुक को शादी के लिए कॉपी कर सकती हैं.
नीरू साड़ी में ट्रेडिशनल के साथ ही ग्लैमरस लुक दे रही हैं. उन्होंने रेड कलर का प्लेन साड़ी पहनी है, जिसमें सिर्फ बॉर्डर पर हैंड वर्क हुआ है. इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. और पल्लु को हाथों पर टिकाया है, जो क्लासी वाइब दे रहा है. आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं.