बलौदाबाजार में नाई ने बुजुर्ग महिला पर उस्तरा से हमला कर लूटा, पुलिस ने किया खुलासा

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ग्राम छेरकापुर में एक नाई ने बुजुर्ग महिला पर उस्तरा से हमला कर लूटपाट की। आरोपी ने महिला के पैर से चांदी के लच्छे उतारकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी नाई उस बुजुर्ग महिला के घर उसके पति की दाढ़ी बनाने गया था। इस दौरान उसने महिला को अकेला देखकर वारदात को अंजाम दिया। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उस्तरे से उसके पैर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। इसके बाद वह महिला के गहने लेकर भाग गया।

घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने कुछ घंटों में ही आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसके पास से लूटे गए चांदी के लच्छे बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नाई गांव में पहले से लोगों के घरों पर जाकर दाढ़ी बनाता था, जिससे वह भरोसे में आ गया था। इसी का फायदा उठाकर उसने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे अजनबियों पर पूरी तरह भरोसा न करें और किसी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।