imd forecast news-दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया गया था कि रविवार शाम तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है, अब संभावना हकीकत में बदल गई है और झमाझम बारिश ने दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना कर दिया है।
imd forecast news-लेकिन यह सुहावना मौसम लोगों को अब ठंड का एहसास और ज्यादा करवाने वाला है।
imd forecast news-अब जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पूरे उत्तर भारत में 10 से 14 दिसंबर के बीच में शीत लहर की स्थिति रहने वाली है। इस वजह से मौसम का मिजाज बदलेगा, ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी।
imd forecast news-अब संभावना जताई गई है कि सबसे ज्यादा ठंड आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी के इलाकों में रहेगी। इन्हीं इलाकों में घना कोहरा भी अब लोगों को परेशान करने वाला है। ऐसा अनुमान जताया गया है कि चार से पांच दिन में 6 डिग्री तक तापमान गिर सकता है।
imd forecast news-दिल्ली के न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 4 से 5 डिग्री तक और ज्यादा गिर सकता है।
imd forecast news-उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और सर्द हवा ने राजस्थान में सर्दी बढ़ा दी है। रेगिस्तानी जिले बाड़मेर और जोधपुर में बीती रात (रविवार) सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। बीकानेर, श्रीगंगानगर एरिया में दिन का तापमान 3 से 4 डिग्री गिरने से यहां अधिकतम तापमान औसत से भी नीचे चला गया।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने मंगलवार से राजस्थान में सर्दी और तेज होने की संभावना जताई है। शेखावाटी के एरिया में पारा 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की संभावना है। वहीं, आज चूरू में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट है।
जयपुर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में रविवार को पूरे दिन सर्द हवा चलीं। इससे इन शहरों में दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिर गया। हिल स्टेशन माउंट आबू (सिरोही) में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ये इस सीजन में आबू का सबसे कम तापमान है। आबू में सर्द हवा चलने दिन के तापमान में भी गिरावट हुई। जो 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
जयपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 24.5, जैसलमेर में 25, बीकानेर में 24.3, श्रीगंगानगर में 23.8 और हनुमानगढ़ में 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कल राजस्थान के सभी शहरों का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा।
जोधपुर में सिंगल डिजिट में आया पारा राजस्थान में उत्तर-पूर्वी जिलों के साथ अब पश्चिमी जिलों में सर्दी के तेवर तेज हो गए। जोधपुर में कल न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री और बाड़मेर में 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इन जिलों में सीजन का सबसे कम तापमान रहा। बाड़मेर में कल अधिकतम तापमान गिरकर 27.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में कल दिनभर सर्द हवा चली। इस कारण यहां सभी शहरों के दिन-रात के तापमान में गिरावट हुई।
4 डिग्री तक गिर सकता है पारा मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- 9-10 दिसंबर से चलने वाली सर्द हवा के कारण राजस्थान के कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। शेखावाटी के जिलों में रात का मिनिमम टेम्प्रेचर 4-5 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।