अपने पास नहीं था पक्का मकान, तो पीएम आवास योजना के नाम पर ग्रामीणों से की ठगी, 2 गिरफ्तार

महासमुंद: प्रधानमंत्री आवास योजना का झांसा देकर जिले में ठगी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने खुद को प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा अधिकारी बताकर ग्रामीण महिलाओं से आभूषण उतरवाए और ठगी कर फरार हो गए थे।

पुलिस ने इनसे करीब चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल और बाइक जब्त की है। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में, साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम ने मामले की विवेचना करते हुए 6 अलग-अलग घटनाओं का खुलासा किया है।

ऐसे दिया झांसा

 

जानकारी के अनुसार, 18 जून को खरोरा निवासी पुनिया बाई ध्रुव ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह नौ बजे दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और खुद को प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा अधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि योजना के लाभ के लिए उनका फोटो लेना है, लेकिन गहनों के साथ फोटो आने पर योजना निरस्त हो जाएगी। इस बहाने महिला ने अपने सोने और चांदी के जेवर घर में रख दिए।

आरोपियों ने फोटो लेने के बहाने उन्हें बाड़ी में ले जाकर उनका ध्यान भटकाया और मौका पाकर घर से 39 हजार रुपये के गहने चुरा लिए। दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों का मिला सुराग

जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन रोड से एक संदिग्ध नारद गेंड्रे (36 वर्ष) को पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया। उसके साथी चंद्र कुमार टंडन (35 वर्ष) को भी महासमुंद बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया।

आरोपियों ने बताया कि पक्का मकान बनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे, इस वजह से उन्होंने योजना बनाकर ग्रामीणों को ठगने का रास्ता अपनाया। दोनों ने जिले के 6 स्थानों पर इसी प्रकार की वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने के आभूषण 17.98 ग्राम, चांदी के 1000.09 ग्राम, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित कुल 3 लाख 98 हजार610 रुपये कीमत के सामानों को जब्त किया है।

इन स्थानों पर दिया वारदात को अंजाम

 

खरोरा में एक बुजुर्ग महिला से सोने का टॉप्स व माला चोरी, ग्राम जोगीडीपा (पटेवा) में सोने के टाप्स और चांदी की पायल, ग्राम कौवाझर (तुमगांव) में सोने के टाप्स, चांदी की पायल, सिक्के और करधन, ग्राम सिनोधा में सोने के टाप्स और चांदी की चैन, पायल और ग्राम साल्हेमाठा (तेंदूकोना) में सोने का टाप्स, लाकेट और गेहूं दाना की ठगी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *