icc odi rankings-ICC महिला ODI रैंकिंग में स्मृति मंधाना का जलवा बरकरार, दीप्ति शर्मा ने भी लगाई लंबी छलांग!

icc odi rankings-भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ICC महिला ODI बल्लेबाज रैंकिंग में अपनी नंबर-1 पॉजिशन को और भी मजबूत कर लिया है। महिला वर्ल्ड कप में लगातार दो शानदार अर्धशतक जमाने के बाद मंधाना की रेटिंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

पहले उनकी रेटिंग 793 थी, जो अब बढ़कर 809 हो गई है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 818 के बेहद करीब पहुंच गई हैं, जो उनकी बेहतरीन फॉर्म को दर्शाता है।

icc odi rankings/इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में मंधाना ने 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, हालांकि टीम को उस मैच में करीबी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद, उनके इस प्रदर्शन से रेटिंग पॉइंट्स में इजाफा हुआ और वह अब 83 रेटिंग पॉइंट की मजबूत बढ़त के साथ दुनिया की नंबर-1 ODI बल्लेबाज बनी हुई हैं।

मंधाना हाल के महीनों में जबरदस्त फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें सितंबर 2025 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुना गया था। उन्होंने उसी लय को महिला वर्ल्ड कप में भी जारी रखा है, जिससे उनकी बादशाहत बरकरार है। इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट 726 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं।

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है। लगातार दो शतक जड़ने के बाद वह रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।

icc odi rankings/वहीं, साउथ अफ्रीका की इन-फॉर्म बल्लेबाज टैजमिन ब्रिट्स एक स्थान की बढ़त के साथ टॉप-10 में नौवें स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं।

टॉप-10 के बाहर भी कई खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीन स्थान की लंबी छलांग लगाकर 15वें स्थान पर कब्जा जमाया है। ऑस्ट्रेलिया की फोएबी लिचफील्ड पांच स्थान चढ़कर 17वें पर और इंग्लैंड की अनुभवी खिलाड़ी हीदर नाइट 15 स्थान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जो उनके हालिया प्रदर्शन का नतीजा है।

ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने शीर्ष स्थान पर अपनी मजबूत बढ़त बनाए रखी है। वहीं, भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर जबरदस्त छलांग लगाई है। दीप्ति तीन पायदान की बढ़त के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं, जो उनकी बेहतरीन फॉर्म को दर्शाता है।

दीप्ति ने वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैचों में 13 विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर अलाना किंग दो स्थान ऊपर उठकर सातवें स्थान पर पहुंची हैं, जबकि पाकिस्तान की तिकड़ी नाशरा संधू (11वां), सादिया इकबाल (संयुक्त 14वां) और फातिमा सना (24वां) को भी उनके प्रभावशाली प्रदर्शन का इनाम मिला है। ऑलराउंडर रैंकिंग में भी फातिमा सना पांच स्थान की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंची हैं। वहीं श्रीलंका की कप्तान चामारी अटापट्टू एक स्थान की बढ़त के साथ सातवें स्थान पर कायम हैं।