IAS Transfer 2024- आईएएस समेत कई अधिकारियों का तबादला, किसे कहाँ मिली तैनाती

IAS Transfer 2024-उत्तराखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा(Indian Administrative Service) के अफसरों का तबादला जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है. मंगलवार को 4 आईएएस अधिकारियों और 3 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है.

IAS Transfer 2024-4 आईएएस अधिकारियों का तबादला

IAS Transfer 2024-कार्मिक और सतर्कता विभाग ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सेवा का अधिकार आयोग के सचिव आईएएस हिमांशु खुराना(IAS Himanshu Khurana) को अपर सचिव जलागम नियुक्त किया गया है. अपर निदेशक जलागम की जिम्मेदारी भी दी गई है.

IAS Transfer 2024-वहीँ, आईएएस विशाल मिश्रा (IAS Vishal Mishra) को प्रबन्ध निदेशक जीएमवीएन और मिशन निदेशक जल जीवन मिशन नियुक्त किया गया है. इससे पहले वो नगर आयुक्त हल्द्वानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

आईएएस नमामि बंसल(IAS Namami Bansal) को नगर आयुक्त देहरादून नगर निगम बनाया गया है. आईएएस नमामि बंसल से अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा, जलागम, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार वापस ले लिया गया है. इसी तरह आईएएस प्रशांत कुमार आर्य(IAS Prashant Kumar Arya) से जीएमवीएन एमडी का कार्यभार वापस ले लिया गया है.

आईएएस के अलावा 3 पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला हुआ है. पीसीएस जयवर्द्धन शर्मा को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा से हटाकर एडीएम प्रशासन हरिद्वार की जिम्मेदारी गयी है. पीसीएस योगेंद्र सिंह से संयुक्त सचिव, केदारनाथ उत्थान, चैरिटेबल ट्रस्ट, देहरादून, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, केदारनाथ विकास प्राधिकरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का कार्यभार वापस ले लिया गया है. उन्हें पिथौरागढ़ का एडीएम नियुक्त किया गया है. नैनीताल की डिप्टी कलेक्टर पीसीएस ऋचा सिंह को नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी बनाया गया है.

Leave a Comment

close