IAS Transfer 2024: नौकरशाही में फेरबदल, 3 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

IAS Transfer 2024: केन्द्रीय शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।  एक जेकेएएस और 3 आईएएस अधिकारियों का स्थानंतरण सरकार ने किया है। तबादले और नियुक्ति को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) ने 1 दिसंबर को आदेश जारी किया है।

IAS Transfer 2024/आधिकारिक आदेश के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग में पोस्टिंग के आदेश का इंतजार कर रहे तीन आईएएस अफसरों को नए पद पर नियुक्त किया गया है। एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। जम्मू टूरिज़्म के निदेशक और रियासी डेप्यूटी कमिश्नर भी बदले गए हैं। आईएएस ऑफिसर रूपेश कुमार को समाज कल्याण, जम्मू के डायरेक्ट पद पर नियुक्त किया गया है।

इन्हें मिला अतिरिक्तप्रभार (IAS Officer Additional Charge) 

पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस अफसर शहजाद आलम को रोजगार, जेएंडके के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होनें निसार अहमद वानी का स्थान ग्रहण किया है। इसके अलावा उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मिशन युवा और मिशन डायरेक्टर, मिशन युवा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

इन्हें बनाया गया रियासी का उपायुक्त (Jammu & Kashmir IAS Transfer) 

निधि मलिक को रियासी उपायुक्त (Deputy Commissioner) के पद पर नियुक्त किया गया है। इस पद तैनात जेकेएएस विशेष पॉल महाजन को टूरिज़्म, जम्मू के निदेशक पद पर तैनात किया गया है।

Leave a Comment

close