IAS Transfer 2024-तीन आईएएस अधिकारियों को नए पद की जिम्मेदारी
IAS Transfer 2024: जम्मू और कश्मीर में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। केंद्र शासित प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Transfer और नई पोस्टिंग को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग, सिविल सचिवालय ने 19 अक्टूबर शनिवार को आदेश जारी कर दिया है।
IAS Transfer 2024:आदेश के मुताबिक दो आईएएस अफसरों को वर्तमान कर्तव्यों के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रशासनिक सचिव भी बदले गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव के प्रभार में भी बदलाव हुआ है। आइए जानें किसे कौन-सी जिम्मेदारी सौंपी गई है-
IAS Transfer 2024:आईएएस ऑफिसर संतोष डी. वैद्य को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (Information Technology Department) के प्रशासनिक सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फिलहाल वह वित्त विभाग के प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
IAS Transfer 2024:धीरज गुप्ता, वित्त आयुक्त, वन, परिस्थितिकी एवं पर्यावरण विभाग को तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर तैनात किया गया है। वहीं शैलेन्द्र कुमार, सरकार के प्रमुख सचिव, कृषि, उत्पादन विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ वन, परिस्थितिकी एवं पर्यावरण विभाग के प्रशासनिक सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।